राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आम जन मे उत्साह ,बिहानी शिक्षा न्यास करवाएगा चित्रकला निबंध एवं शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता

श्रीगंगानगर से राकेश मितवा


श्रीगंगानगर : अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशवासियों के साथ-साथ श्रीगंगानगर में भी भारी उत्साह का माहौल है । इसी उपलक्ष्य में सेठ गिरधारी लाल बिहानी सनातन धर्म शिक्षा ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष विधायक जयदीप बिहानी के दिशा निर्देश में प्रभु श्री राम को समर्पित मेरे श्री राम आएंगे विषय पर अंतर महाविद्यालय चित्रकला तथा निबंध एवं शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बिहानी चिल्ड्रन एकेडमी प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष हिमांशु बिहानी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रभु श्री राम के जीवन और उनकी शिक्षाओं से जोड़कर उन्हें सद् मार्ग पर चलने को प्रेरित करने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है ।
उन्होंने बताया कि चित्रकला निबंध रचनाओं एवं शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता का मुख्य विषय ' प्रभु श्री राम: उनका जीवन एवं शिक्षाएं रहेगा।
चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता तीन वर्गों में होगी, प्राथमिक वर्ग में कक्षा 1 से 5 मध्य वर्ग में कक्षा 6 से 10 8 तथा वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।
तीनों श्रेणियां के लिए अलग-अलग द्वितीय प्रथम एवं तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे, प्रथम पुरस्कार में 3100 रुपए राशि स्मृति चिन्ह एवं इलेक्ट्रॉनिक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा, द्वितीय में ₹2100 तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 1100 रुपए की राशि स्मृति चिन्ह एवं ए सर्टिफिकेट विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे।
इस अवसर पर हिमांशु बिहानी, बिहानी शिक्षा ट्रस्ट के निदेशक एकेडमी डॉक्टर एम एल शर्मा , उपनिदेशक अकादमी कमलजीत सुदन, व्याख्याता मधुसूदन कौशिक तथा भूपेंद्र नागर द्वारा कार्यक्रम के एक पोस्टर का भी विमोचन किया गया । गौरतलब है कि 18 जनवरी तक इस प्रतियोगिता के आयोजन की प्रविष्टियां ली जाएगी जिसे बिहानी शिक्षा न्यास के केंद्रीय कार्यालय में भेजा जा सकेगा। इसका मूल्यांकन निर्णायक पैनल द्वारा किया जाएगा तथा समस्त प्रतियोगिताओं की परिणाम 21 जनवरी को सेठ सुशीलकुमार बिहानी ऑडिटोरियम में शाम को 5:00 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में घोषित किए जाएंगे।
गौरतलब है कि शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता ओपन रहेगी जिसमें प्रत्येक विद्यालय एक प्रविष्टि भेज सकेगा , दो चरणों में होने वाली प्रतियोगिता में प्रथम चरण स्क्रीनिंग ग्राउंड होगा इसमें विद्यालय की वीडियो रिकॉर्डिंग 18 जनवरी तक व्हाट्सएप नंबर 94145 37432 पर भेज सकेंगे। स्क्रीनिंग के बाद अंतिम 6 प्रविष्टियां फाइनल राउंड के लिए चयनित होगी , जिसमें अंतिम 6 प्रतिभागी 21 जनवरी को भामाशाह से सुशील कुमार बिहानी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां देंगे ।
निर्णायक मंडल द्वारा विजेताओं का चयन किया जाएगा तथा विजेताओं को नृत्य प्रतियोगिता में भी ₹3100 और ₹1100 की राशि एवं स्मृति चंद्र प्रदान किए जाएंगे।