लायंस क्लब की एक यादगार शाम ,शहीद मेजर भूपेन्द्र सिंह के नाम

श्रीगंगानगर से राकेश मितवा�

श्री गंगानगर में आज एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम लायंस क्लब विश्वास के द्वारा पी ब्लॉक डिग्गी पर आयोजित किया गया ।
शहीद मेजर भूपेंद्र सिंह के 32वीं शहीदी दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में शहीद �भूपेन्द्र सिंह को पुष्प मालाए तथा पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ,वहीं देशभक्ति से लेबरेज गीतों की प्रस्तुति भी की गई ।
� � लायंस क्लब विश्वास के अध्यक्ष अमन प्रदीप सिंह काहलो ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक जयदीप बिहानी, मेहमान ऐ खास बलदेव सिंह बराड़ एवं विशेष मेहमान के रूप में शहीद मेजर हरबंस सिंह चहल के पुत्र राजवंत सिंह चहल रहे ।
� � इस अवसर पर विधायक जयदीप बिहानी ने कहा कि शहीदों का सम्मान सबसे पहले होना चाहिए, क्योंकि आज आजादी की जिस खुली फिजा में हम सांस ले रहे हैं वह इन्हीं शहीदों की वजह से ही हमें मिली है। �इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों में समाजसेवी महेश पेड़ीवाल, तरसेम जिंदल, शैलेन्द्र साहू सहित अनेक लोग मौजूद थे ।