राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन का शुभारंभ

शैक्षिक सम्मेलन में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण का छाया मुद्दा*

राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन का उद्घाटन समारोह ग्रीन वैली रिसॉर्ट, पदमपुर रोड, श्रीगंगानगर में जयदीप बिहानी, विधायक श्रीगंगानगर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

सम्मेलन की अध्यक्षता आत्माराम तरड़ (प्रभारी, चूरू संभाग) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह चौहान, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मूलचंद गुर्जर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जगन वर्मा, प्रदेश महामंत्री गोपाल मीणा, अध्यक्ष परिवाद समिति इंद्राज जाखड़, विरेंद्र राजपाल रहे। प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन में राज्य भर के शिक्षकों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि जयदीप बिहानी ने शिक्षकों की विभिन्न मांगों से संबंधित मांग-पत्र को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं शिक्षा मंत्री तक पहुंचाने तथा उसकी प्रभावी पैरवी करने का पूर्ण विश्वास दिलाया। जिससे सम्मेलन में उपस्थित शिक्षकों में सकारात्मक संदेश गया।

प्रदेशाध्यक्ष चौहान ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिक्षकों की वर्षों से लंबित एवं ज्वलंत समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया। उन्होंने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण तत्काल प्रारंभ करने, सरकार द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर विगत पाँच वर्षों से लंबित तृतीय श्रेणी अध्यापकों की डीपीसी शीघ्र कराने, वेतन विसंगति का स्थायी समाधान करने, संविदा कर्मियों को स्थाई नियुक्ति देने तथा महात्मा गांधी विद्यालयों में चयनित कार्मिकों की द्वितीय चरण की काउंसलिंग कर शीघ्र पदस्थापन देने जैसी प्रमुख मांगों को प्रमुखता से रखा।

प्रदेशाध्यक्ष द्वारा इन सभी मांगों को सम्मिलित करते हुए एक विस्तृत मांग-पत्र तैयार कर राज्य सरकार को प्रेषित किया गया। साथ ही सम्मेलन के मुख्य अतिथि जयदीप बिहानी, विधायक श्रीगंगानगर को यह मांग-पत्र सौंपते हुए विधानसभा में शिक्षक समस्याओं को मजबूती से उठाने एवं मुख्यमंत्री स्तर से त्वरित निस्तारण कराने की मांग की गई।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसकरण बराड़, प्रदेश संयुक्त महामंत्री संजीव बेदी, प्रदेश प्रवक्ता राहुल सिंह गुर्जर, सलाहकार मंडल जरनैल सिंह, शंभूसिंह मेड़तिया, हरिशंकर गुर्जर, कृष्णा यादव, कमलेश वर्मा, अनीता अरोड़ा, बेबी नंदा, जिलाध्यक्ष प्रमोद राजपाल , संयोजक हंसराज सहारान, सुधीर बिश्नोई प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, प्रदेश सभाध्यक्ष राम प्रताप मीणा, प्रदेश संघर्ष समिति संयोजक जबरीलाल प्रजापत, नरेश कुमार यादव, रणवीर यादव, सत्येंद्र यादव, भंवराराम जाखड़ सहित अनेक पदाधिकारियों ने सम्मेलन को संबोधित किया।
सम्मेलन में राज्यभर से आए शिक्षक प्रतिनिधियों ने संगठन की मजबूती, शिक्षक हितों की रक्षा तथा शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण पर विचार-विमर्श किया।