*गणतंत्र दिवस समारोह में गौरव रत्न व विवेकानंद सम्मान से सम्मानित हुए विभूति*

*आईएजे व आरएमएफ ने किया ध्वजारोहण*


वाराणसी। छित्तूपुर स्थित आदर्श बालिका जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में इण्डियन एसोसिएशन ऑफ जनर्लिस्ट (आईएजे) तथा रियल मीडिया फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।
रियल मीडिया फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा पंकज श्रीवास्तव, इण्डियन एसोसिएशन ऑफ जनर्लिस्ट (आईएजे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा कैलाश सिंह विकास व मुख्य अतिथि प्रो ओमप्रकाश शर्मा (वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट) विशिष्ट अतिथि डा सुबाष चंद्र (संस्थापक अध्यक्ष, नादान परिंदे साहित्य मंच) व पदाधिकारी गण संग ध्वजारोहण किया।
गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि प्रो ओमप्रकाश शर्मा, विशिष्ट अतिथि डा सुबाष चंद्र, रहे। समारोह की अध्यक्षता डा पंकज श्रीवास्तव, संचालन डा कैलाश सिंह विकास व डा विनय श्रीवास्तव तथा स्वागत विक्रम कुमार, धन्यवाद प्रकाश मोहम्मद दाऊद ने किया।
उक्त समारोह में मुख्य अतिथि प्रो ओमप्रकाश शर्मा विशिष्ट अतिथि डा सुबाष चंद्र, रियल मीडिया फाउण्डेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष डा पंकज श्रीवास्तव, इण्डियन एसोसिएशन ऑफ जनर्लिस्ट (आईएजे) राष्ट्रीय अध्यक्ष डा कैलाश सिंह विकास ने *गौरव रत्न से डा विनय कुमार श्रीवास्तव,डा सुबाष चंद्र, समाजसेविका विजयता सचदेवा, डा विवेक कुमार सिंह, प्रकाश कुमार श्रीवास्तव "गणेश जी", वरिष्ठ पत्रकार डा कैलाश सिंह विकास* को सम्मान पत्र, रुद्राक्ष माला, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
स्वामी विवेकानन्द सम्मान से *समाजसेविका विजयता सचदेवा, डा कोमल सिंह, मंजू सिंह, मोहम्मद दाऊद,राजू वर्मा, विक्रम कुमार*,को प्रमाण पत्र, अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में सर्वश्री सुनील शर्मा विक्की वर्मा, राकेश विश्वकर्मा, राम जियावन प्रजापति,संकठा प्रसाद, अरविंद कुमार, सुनीता देवी सहित कई वरिष्ठ गणमान्य लोग उपस्थित रहे।