डोंगरगांव के संजोग श्रीवास्तव ने आईएफएफ मिस्टर इंडिया 2026 में रनरअप खिताब जीता

डोंगरगांव, छत्तीसगढ़ - डोंगरगांव नगर के प्रतिष्ठित कायस्थ परिवार के संजोग श्रीवास्तव ने देश के प्रतिष्ठित आईएफएफ मिस्टर इंडिया 2026 में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने काया, आत्मविश्वास एवं टैलेंट से सबको प्रभावित कर दिया और रनरअप खिताब अपने नाम कर लिया। यह उपलब्धि न केवल संजोग के लिए बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए एक गर्व का विषय बन गई है।

प्रतियोगिता मुंबई के एक प्रमुख हाल में आयोजित हुई, जिसमें देशभर से सैकड़ो प्रतिभागी ने भाग लिया। संजोग ने टैलेंट शो और पर्सनैलिटी इंटरव्यू में अपनी चुस्ती, पूर्ति और बुद्धिमत्ता का लोहा मनवाया, जिससे निर्णायकों ने उनके प्रदर्शन को सराहते हुए दूसरे रनरअप चुना।

विजेता की घोषणा के बाद स्टेज पर संजोग को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। संजोग एक उभरते हुए मॉडल हैं जो छत्तीसगढ़ से मुंबई तक पहुंचे हैं। संजोग के इस मुकाम तक पहुंचने पर सभी परिवार के सदस्यों में खुशी छा गई है और सभी इष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई दी है।

संजोग की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और दोस्तों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। संजोग की इस सफलता से छत्तीसगढ़ के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित होंगे