न्यू मां सरस्वती स्पोर्टिंग क्लब व अंतरराष्ट्रीय रियल मीडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में मां सरस्वती पूजा महोत्सव का गरिमामय शुभारंभ* 

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) के वधावा नाला रोड स्थित परिसर में न्यू मां सरस्वती स्पोर्टिंग क्लब एवं अंतरराष्ट्रीय रियल मीडिया फाउंडेशन के संयुक्त बैनर तले मां सरस्वती पूजा उत्सव पर्व का श्रद्धा, आस्था एवं सम्मानपूर्ण वातावरण में शुभारंभ किया गया। विद्या, बुद्धि और कला की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना कर समाज में शिक्षा, संस्कार और सांस्कृतिक चेतना के प्रसार की कामना की गई।
इस अवसर पर बहादुर सोनकर, अजय सोनकर, डॉ. पंकज श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, शोभित श्रीवास्तव, विमल सोनकर, सिमरन, परी लक्ष्मी सहित अन्य समर्पित कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ नागरिक सम्मानपूर्वक उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया कि यह पावन उत्सव सामाजिक समरसता, युवा सहभागिता और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आगामी दिनों तक विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा।