स्वामी विवेकानंद जयंती पर जागरूकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय

प्रख्यात सामाजिक स्वैच्छिक संस्था " भगवान श्री चित्रगुप्त वेलफेयर फेडरेशन (रजि) " के लुधियाना स्थित कार्यालय में एक बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि देश की वैदिक और सांस्कृतिक पताका विश्व में लहराने वाले महान संत स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के पावन पर्व पर विद्यार्थियों/आम जन को जागरूक करने का निर्णय लिया गया ।
फेडरेशन के प्रधान श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी 1 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानी व राजनीतिज्ञ डा. सम्पूर्णानन्द एवं 12 जनवरी को प्रसिद्ध महान संत स्वामी विवेकानंद एवं महर्षि महेश योगी के जयंती पर विभिन्न प्रकार के जनहित में जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों के चित्रकला प्रतियोगिता,जल बचाओ जीवन बचाओ, पर्यवेक्षक संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहे समाज सेवियों को सम्मानित किया जाएगा, मेघावी विद्यार्थियों, एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को उचित पुरष्कृत किया जाएगा।
फेडरेशन के महासचिव ने बताया कि हमारा उद्देश्य ही समाज कल्याण, सेवा राष्ट्र के प्रगति के विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता अभियान शिक्षा के विकास पर जागरूकता अभियान है।
श्री शैलेश अस्थाना ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता पर जोर दिया । जाने माने शिक्षक श्री विकास जौहरी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने की कवायद किया।
श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव संस्था के पदाधिकारियों के उत्साह पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी का आह्वान किया कि लुधियाना के विभिन्न विद्यालयों से संपर्क कर कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करें।