हरदोई पुलिस की मुठभेड़ में दो अंतर्जनपदीय पशु तस्कर घायल, चार गिरफ्तार, चोरी की भैंस व पिकअप बरामद

हरदोई। जनपद में पशु चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत देर रात सवायजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सवायजपुर क्षेत्र में भैंस चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो आरोपी गोली लगने से घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जनवरी 2026 को वादी उमेश कुमार पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम सिलवारी, थाना सवायजपुर ने सूचना दी थी कि अज्ञात चोर उनके घर से भैंस चोरी कर ले गए हैं। इस संबंध में थाना सवायजपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीम गठित कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार के नेतृत्व में सवायजपुर पुलिस वृंदावन चौराहे पर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान लोनार की ओर से आ रहे एक पिकअप डाले को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक गंगा एक्सप्रेस-वे की ओर भागने लगा। पीछा किए जाने पर गंगा एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बुधपाल पुत्र हरपाल उर्फ नन्हकू निवासी शाहजहांपुर बाएं पैर और देवेंद्र उर्फ हम्णू पुत्र राजेश्वर निवासी बदायूं दाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गए।
पुलिस ने मौके से रतीपाल पुत्र ऋषिपाल सिंह और रितिक पुत्र अजीत सिंह निवासी शाहजहांपुर को भी गिरफ्तार किया। सीओ हरपालपुर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की भैंस, 1.30 लाख रुपये नकद, एक चोरी का पिकअप डाला, चार तमंचे .315 बोर, जिंदा कारतूस व खोखा बरामद किया गया है। घायल आरोपियों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने दिन में रेकी कर रात में पशु चोरी की घटनाएं अंजाम देना स्वीकार किया है। बरामद पिकअप डाला बेहटा गोकुल क्षेत्र से चोरी किया गया था। अन्य वैधानिक कार्रवाई जारी है।