उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर हरदोई में कार्यक्रम, मंत्री नितिन अग्रवाल ने लाभार्थियों को किया सम्मानित, बोले- प्रदेश ने हर क्षेत्र में हासिल की अग्रणी प्रगति

हरदोई। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार 24 जनवरी को गांधी भवन परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध नितिन अग्रवाल शामिल हुए। मंत्री ने सबसे पहले कृषि, उद्योग, उद्यान, शिक्षा, स्वास्थ्य, नेडा, बैंक, जल निगम, यातायात, समाज कल्याण, खादी ग्रामोद्योग, एनआरएलएम, पशुपालन, डूडा सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने सभी स्टालों का अवलोकन किया और अधिकारियों से योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान मंत्री ने पांच बच्चों का अन्नप्राशन कराया तथा उनकी माताओं को पोषण पोटली भी वितरित की।
इसके पश्चात गांधी भवन सभागार में विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश थीम पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा मधुर, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में मंत्री नितिन अग्रवाल ने सभी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में जनपद को प्रदेश में तीसरा स्थान मिलने पर जिलाधिकारी अनुनय झा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने अपने 75 वर्षों के सफर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन वर्तमान सरकार के नेतृत्व में प्रदेश ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से स्वरोजगार अपनाकर दूसरों को भी रोजगार देने का आह्वान किया।
मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए जनपद में संचालित विकास योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, आयुष्मान कार्ड, विद्यालय कायाकल्प और खेल मैदानों की स्थापना जैसे कार्य जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक किए गए हैं।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, आशा व एएनएम, कृषि वैज्ञानिकों, प्रगतिशील किसानों, खिलाड़ियों, हस्तशिल्प कारीगरों, ग्राम प्रधानों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आरएफ के डेमो चेक, उद्योग विभाग के लाभार्थियों को टूलकिट तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट और लैपटॉप प्रदान किए गए।
इस अवसर पर लखनऊ से उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के सजीव प्रसारण में गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन को भी सभी ने देखा और सुना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और लाभार्थी उपस्थित रहे।