हरदोई के संविलियन विद्यालय खानूशंकरपुर में शिक्षा चौपाल का आयोजन, अभिभावकों व शिक्षकों के बीच हुआ संवाद, शिक्षा गुणवत्ता पर मंथन

हरदोई। विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप शनिवार को संविलियन विद्यालय खानूशंकरपुर (शाहाबाद) में शिक्षा चौपाल का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों, शिक्षकों और ग्राम समुदाय के बीच संवाद स्थापित कर विद्यालयी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना रहा।
शिक्षा चौपाल में विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष विनोद, सेवा निवृत्त शिक्षक राम नरेश, विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक तथा ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान निपुण भारत मिशन, छात्र उपस्थिति, स्वच्छता, नामांकन की स्थिति, विद्यालय में संचालित शैक्षिक गतिविधियों और विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
चौपाल में अभिभावकों को बच्चों की नियमित विद्यालय उपस्थिति सुनिश्चित करने, गृहकार्य में सहयोग करने और पठन-पाठन के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही डिजिटल शिक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया और अभिभावकों को बच्चों को तकनीक का सही उपयोग सिखाने की सलाह दी गई। शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय स्तर पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर अभिभावकों और ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं, सुझाव और अपेक्षाएं खुलकर रखीं। विद्यालय प्रशासन द्वारा समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया और कई बिंदुओं पर तत्काल आवश्यक कदम उठाने की बात कही गई। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय और समुदाय के बीच आपसी विश्वास और सहयोग को और मजबूत करने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष यूपीपीएसएस अनुराग अवस्थी एवं प्रधानाध्यापक अतुल मिश्र ने उपस्थित सभी अभिभावकों, शिक्षकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव तभी संभव है, जब विद्यालय, अभिभावक और समाज मिलकर सामूहिक सहभागिता के साथ कार्य करें।