11 हजार वोल्ट की टूटी लाइन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत, हरदोई में विद्युत विभाग व वर्कशॉप की लापरवाही उजागर, राजमार्ग जाम, पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन का देकर खुलवाया

हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र के कसरावां के पास शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। बिलग्राम रोड स्थित अशोक लीलैंड वर्कशॉप के बाहर बस रिपेयरिंग के दौरान जमीन पर पड़ी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय जुबैर अहमद पुत्र यामीन अहमद, निवासी मोमिनाबाद सराय थोक पूर्वी के रूप में हुई है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वर्कशॉप के बाहर जमीन पर हाईटेंशन लाइन का तार पहले से टूटा पड़ा था। कार्य के दौरान जैसे ही जुबैर अहमद उसकी चपेट में आए, मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक के परिवार में पत्नी समेत पांच बच्चे हैं, जिनमें तीन पुत्रियां और दो पुत्र शामिल हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला था।
घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने हरदोई-बिलग्राम राजमार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर शहर कोतवाल संजय त्यागी, यातायात निरीक्षक प्रमोद यादव, सदर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, राधानगर चौकी प्रभारी रोहित पांडे सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शहर कोतवाली संजय त्यागी के काफी देर समझाने-बुझाने और कार्रवाई के आश्वासन के बाद लगभग एक घंटे बाद जाम खुल सका और यातायात सामान्य हुआ।
इस पूरे प्रकरण में विद्युत विभाग और वर्कशॉप प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आई है। आरोप है कि हादसे के बाद लाइनमैन मौके पर पहुंचकर केबल जोड़कर चला गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और तहरीर के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि बिजली के तार की चपेट में आने से घायल जुबैर अहमद को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।