हरदोई में एसपी का सख़्त तेवर, प्रतिबंधित पशु कटान मामले में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, टड़ियावां थाने के एक दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित

हरदोई। प्रतिबंधित पशु कटान से जुड़े एक मामले में घोर लापरवाही सामने आने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सख्त रुख अपनाते हुए टड़ियावां थाना क्षेत्र में तैनात एक उपनिरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार थाना टड़ियावां पर नियुक्त उपनिरीक्षक (ना.पु.) नीरज कुमार, आरक्षी सुमित कुमार, आरक्षी विपिन कुमार, आरक्षी कौशल देव एवं आरक्षी सुनील कुमार पर आरोप है कि उन्होंने थाना क्षेत्र में घटित प्रतिबंधित पशु कटान की घटना से संबंधित अभियुक्तों के विरुद्ध जांच एवं वैधानिक कार्रवाई नहीं की। आरोपित पुलिसकर्मियों द्वारा अपने कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति गंभीर उदासीनता एवं शिथिलता बरती गई, जिसे पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने सभी आरोपित पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं। विभागीय जांच पूरी होने तक सभी निलंबित पुलिसकर्मी पुलिस लाइन से संबद्ध रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कड़ा संदेश देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं शासन की प्राथमिकताओं के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी अपने दायित्वों के निर्वहन में उदासीन पाया गया, तो उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
एसपी की इस सख्त कार्रवाई को जनपद में अनुशासन और जवाबदेही स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Comments:

D d Shukla | Jan 24, 2026

जय हिंद