डीएम और एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण, हरदोई में गणेश शंकर विद्यार्थी प्रतिमा व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक का उद्घाटन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर किया माल्यार्पण

हरदोई। शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जिला कारागार हरदोई का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने जिला कारागार परिसर में आचार्य गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया तथा उनके जीवन, संघर्ष और राष्ट्रसेवा पर प्रकाश डाला गया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों का जीवन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महापुरुषों को स्मरण करना हमारा नैतिक दायित्व है। कारागार प्रशासन को निर्देश दिए गए कि ऐसे स्मारकों के माध्यम से बंदियों में भी देशभक्ति और नैतिक मूल्यों का संचार किया जाए।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित कारागार प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कारागार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा बंदियों की सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था और स्वच्छता संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
गौरतलब है कि आचार्य गणेश शंकर विद्यार्थी (1890?1931) प्रयागराज जनपद के निवासी थे और वे एक निर्भीक पत्रकार, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं कांग्रेस नेता थे। उन्होंने कानपुर से प्रकाशित ?प्रताप? अखबार के माध्यम से अंग्रेजी शासन के खिलाफ आवाज बुलंद की। साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के प्रयास में 1931 के कानपुर दंगों के दौरान उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने किसानों, मजदूरों और शोषित वर्ग के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया और कई बार कारावास भी भोगा।