हरदोई अधिवक्ता संघ का वार्षिक शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, जस्टिस करुणेश सिंह परमार ने दिलाई विधि और मर्यादा की सीख, जेपी त्रिवेदी ने अध्यक्ष और पंकज सिंह ने महामंत्री की ली शपथ

हरदोई। अधिवक्ता संघ हरदोई का वार्षिक शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति करुणेश सिंह परमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं भारत सरकार के अपर सॉलिसिटर जनरल एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता शशि प्रकाश सिंह, जनपद की जिला जज रीता कौशिक तथा फर्रुखाबाद के अपर जिला जज दीपेंद्र सिंह सोमवंशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जे.पी. त्रिवेदी ने अध्यक्ष पद तथा पंकज सिंह ने महामंत्री पद की शपथ ग्रहण की। इनके साथ ही अधिवक्ता संघ की नवगठित कार्यकारिणी के कुल 22 पदाधिकारियों ने विधिवत रूप से पदभार संभाला।
मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति करुणेश सिंह परमार ने अपने संबोधन में विशेष रूप से युवा अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज और न्याय व्यवस्था के मजबूत स्तंभ होते हैं। उन्होंने कानून की बारीकियों को समझने, निरंतर अध्ययन करने और ईमानदारी व मर्यादा के साथ न्याय दिलाने के लिए कार्य करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं का आचरण ही न्याय व्यवस्था की विश्वसनीयता को सुदृढ़ करता है।
अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी अधिवक्ताओं को संविधान के मूल्यों, न्यायिक प्रक्रिया और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर जनपद के समस्त न्यायिक अधिकारी, वरिष्ठ अधिवक्ता, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस विभाग की ओर से अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुबोध गौतम, सीओ सिटी अंकित मिश्रा तथा शहर कोतवाल संजय त्यागी विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह के अंत में वरिष्ठ अधिवक्ताओं विजय मोहन बाजपेई समेत अन्य ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।