हरदोई में पिता ने बेटियों से मारपीट का लगाया आरोप, सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार

हरदोई। महिला संबंधी अपराधों पर शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के बावजूद हरियावां थाना क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता सवालों के घेरे में है। ग्राम नेदुरा निवासी अच्छन पुत्र मुनव्वर अली ने अपनी बेटियों के साथ हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक हरदोई से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित के अनुसार 3 जनवरी 2026 की सुबह करीब 9 बजे उसकी दोनों पुत्रियां घर पर अकेली थी। बड़ी बेटी नरगिस घर की साफ-सफाई कर रही थी, इसी दौरान पानी पड़ोस के घर के सामने चला गया। इस बात से नाराज पड़ोसी अतीकुल और अब्दुल पुत्रगण सलीम गाली-गलौज पर उतर आए। विरोध करने पर आरोपियों ने नरगिस के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर छोटी बेटी रिदा मौके पर पहुंची तो उसे भी पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई।
ग्रामीणों के हस्तक्षेप से दोनों बेटियों की जान बच सकी। पूरी घटना पास की मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी साफ तौर पर मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। उसी दिन पीड़िता नरगिस थाना हरियावां पहुंची, जहां पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाया, लेकिन इसके बावजूद न तो रिपोर्ट दर्ज की गई और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई।
पीड़ित का कहना है कि महिला अपराधों पर सख्ती के दावों के बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे परिवार भय और मानसिक तनाव में है। कार्रवाई न होने से महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े हो गए हैं। पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।