हरदोई में एसपी कार्यालय गेट पर महिला ने पेट्रोल छिड़ककर किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिसकर्मियों ने तत्परता से बचाया, एलआईयू फेलियर पर उठे गंभीर सवाल

हरदोई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुख्य गेट पर गुरूवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक बुजुर्ग महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हैरान करने वाली बात यह रही कि यह घटना ठीक उसी समय हुई, जब लखनऊ जोन के आईजी पुलिस लाइन हरदोई में निरीक्षण कर रहे थे। इस घटनाक्रम ने न सिर्फ पुलिस सुरक्षा व्यवस्था, बल्कि स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना को देखकर आसपास मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। गेट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए महिला के हाथ से पेट्रोल से भरी बोतल छीन ली और उसे सुरक्षित किया। इसके बाद महिला को समझा-बुझाकर शांत कराया गया और आत्मदाह का प्रयास करने के कारण पूछे गए।
करीब 20 मिनट तक चले इस पूरे घटनाक्रम के दौरान स्थानीय अभिसूचना इकाई का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। आईजी के निरीक्षण के दौरान हुई इस चूक को लेकर पुलिस महकमे में भी चर्चाएं तेज रही। लोगों का कहना है कि इतने संवेदनशील समय और स्थान पर एलआईयू की अनुपस्थिति इंटेलीजेंस फेलियर को दर्शाती है, हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला की पहचान मीरा शर्मा निवासी फूल बेहटा, थाना कोतवाली देहात के रूप में हुई है। पीड़िता का आरोप है कि जिस भूमि पर उसका लगभग 50 वर्षों से कब्जा था, उस पर रमेश शर्मा ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। कई बार शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई न होने से आहत होकर उसने यह कदम उठाने की कोशिश की।
फिलहाल पुलिस ने महिला को सुरक्षित करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। आईजी निरीक्षण के दौरान हुई इस घटना ने पुलिस और इंटेलीजेंस व्यवस्था की पोल खोल दी है।