हरदोई में युवक का शव फंदे पर लटका मिला, आत्महत्या या हत्या को लेकर उठे सवाल, पत्नी ने दर्ज कराई थी FIR

हरदोई। जिले के पाली थाना क्षेत्र में एक युवक का शव फंदे पर लटका मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना के बाद जहां परिजनों ने इसे आत्महत्या बताया है, वहीं मृतक की पत्नी ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है।
मामला पाली थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर का है, जहां 27 वर्षीय अमित कुमार पुत्र राम पुत्तू का शव मंगलवार देर शाम कमरे के अंदर प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फंदे पर लटका मिला। अमित कुमार नोएडा में रहकर सिलाई का काम करता था। उसकी शादी हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खमौरा निवासी सविता से हुई थी।
मृतक की पत्नी सविता ने आरोप लगाया कि दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोग उसे लगातार प्रताड़ित करते थे। इसी कारण वह परेशान होकर मायके चली गई थी और ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। सविता के अनुसार अमित कुमार मंगलवार को नोएडा से घर आया था और पत्नी को विदा कराने के लिए अपने पिता से गहनों की मांग कर रहा था, जिसको लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद हुआ। इसके बाद अमित कुमार को उसके पिता थाने लेकर पहुंचे थे, जहां से लौटने के कुछ समय बाद यह घटना सामने आई।
मृतक के पिता राम पुत्तू का कहना है कि उनके बेटे ने आत्महत्या की है। वहीं पत्नी सविता ने आत्महत्या की बात को पूरी तरह नकारते हुए हत्या की आशंका जताई है।
थाना प्रभारी सोमपाल गंगवार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है।