हरदोई में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से छात्रा की दर्दनाक मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम, साइकिल से घर जाते वक्त हुआ हादसा

हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र में बुधवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसे में साइकिल सवार छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बघौली-माधौगंज मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर जाम खुलवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बघौली थाना क्षेत्र के ऊदनपुरवा गांव निवासी सर्वेश की 16 वर्षीय पुत्री शिखा, कक्षा 12 की छात्रा थी। वह डॉ. भीमराव आंबेडकर इंटर कॉलेज बघौली में अध्ययनरत थी। बुधवार को शिखा स्कूल से साइकिल द्वारा अपने घर लौट रही थी। जैसे ही वह दुर्जनपुरवा भेलावां चौराहे के पास पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार गन्ने से भरे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिखा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना पर बघौली पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन नहीं माने। इसके बाद एसडीएम सदर सुशील कुमार मिश्रा और सीओ बघौली प्रवीण कुमार यादव मौके पर पहुंचे, उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया और काफी देर समझाने के बादजाम खुलवाया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
सीओ बघौली प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि ट्रक की टक्कर से छात्रा शिखा की मृत्यु हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है तथा चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।