अटल स्मृति सम्मेलन में पहुँचे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, विपक्ष पर साधा निशाना

फिरोजाबाद। अटल स्मृति सम्मेलन में शामिल होने पहुँचे उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने ब्राह्मण विधायकों के कुटुंब भोज को लेकर उठे विवाद पर खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि इसमें गलत क्या है, सभी लोग अपने परिवार और अपनों के साथ बैठते हैं। जब दावत होती है तो सबसे पहले अपनों को ही बुलाया जाता है। यह तो मीडिया द्वारा बनाया गया मुद्दा है, मीडिया को बस मसाला चाहिए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा विधायकों को दी गई नसीहत पर मंत्री ने कहा कि यह एक सैद्धांतिक बात है। भाजपा जाति की राजनीति नहीं करती। पार्टी में किसी तरह की कोई लड़ाई या मतभेद नहीं है, सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के ?भाजपा के वोट कटने? संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जयवीर सिंह ने कहा कि यह उनकी गलतफहमी है। भाजपा का जनाधार लगातार मजबूत हो रहा है।

कांग्रेस द्वारा भगवान श्रीराम के नाम पर प्रदर्शन किए जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि पहले लोगों को 100 दिन का काम मिलता था, अब 125 दिन का काम मिल रहा है, यह सरकार की उपलब्धि है।

दिग्विजय सिंह द्वारा आरएसएस की तारीफ किए जाने पर उन्होंने कहा कि अच्छी विचारधारा की तारीफ तो सभी करते हैं।