नगलाबीच में ज्वैलर्स की दुकान से लाखों की चोरी, तिजोरी समेत आभूषण ले उड़े चोर

फिरोजाबाद। थाना रजावली क्षेत्र के कस्बा नगलाबीच में सोमवार रात चोरों ने एक ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। हैरानी की बात यह रही कि दुकान का शटर और ताला पूरी तरह सुरक्षित मिला, जबकि चोर पूरा शटर ही उखाड़कर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार ग्राम रतिगढ़ी निवासी हर्ष उर्फ रिकू तोमर पुत्र रविन्द्र सिंह की सब्जी मंडी नगलाबीच में श्री जी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। हर्ष तोमर सोमवार शाम को नित्य की भांति दुकान बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान की स्थिति संदिग्ध देखी तो उन्हें चोरी की सूचना दी गई।

दुकान पहुंचने पर देखा गया कि शटर का ताला ज्यों का त्यों लगा हुआ था, लेकिन शटर को लकड़ी की एक मजबूत बल्ली की मदद से नालियों से निकाल दिया गया था। चोर दुकान के अंदर रखी करीब डेढ़ कुंतल वजनी तिजोरी को भी उठाकर ले गए, जिसमें सोने-चांदी के बहुमूल्य आभूषण रखे हुए थे। तिजोरी के वजन और तरीके से चोरी को अंजाम दिए जाने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वारदात में कई चोर शामिल रहे होंगे और किसी बड़ी गाड़ी का इस्तेमाल किया गया होगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कस्बे में रात के समय पुलिस गश्त होती रहती है, इसके बावजूद इतनी बड़ी चोरी की घटना से लोगों में दहशत है। साथ ही बताया गया कि पिछले करीब तीन दिनों से रात में बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने पूरी योजना के साथ वारदात को अंजाम दिया।

घटना को लेकर व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है। लोगों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की है। खबर लिखे जाने तक पीड़ित की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई थी। तहरीर मिलने पर पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।