भारतीय लोक कल्याण समिति ने विश्व तुलसी दिवस पर किया पूजन कार्यक्रम

फिरोजाबाद।भारतीय लोक कल्याण समिति द्वारा विश्व तुलसी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सुहाग नगर स्थित बालाजी हॉस्पिटल परिसर में तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समिति के प्रबंधक महासचिव सुनील दत्त गुप्ता के दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व समिति की मंडल उपाध्यक्ष डॉ. अमिता चौरसिया ने किया।

इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विधिवत रूप से तुलसी मैया का पूजन किया। चुनरी ओढ़ाकर, रोली-तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर भारतीय संस्कृति के अनुसार पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम के दौरान आरती की गई तथा भजन-कीर्तन भी हुए, जिससे वातावरण भक्तिमय बन गया।

समिति के प्रबंधक महासचिव सुनील दत्त गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि विश्व तुलसी दिवस भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जुड़ा महत्वपूर्ण पर्व है। उन्होंने तुलसी के धार्मिक, आयुर्वेदिक और पर्यावरणीय महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तुलसी पूजा हमें प्रकृति से जोड़ती है और घर में सुख-शांति का संचार करती है। उन्होंने लोगों से सात्विक जीवन अपनाने तथा पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव से बचते हुए भारतीय मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया।

मंडल उपाध्यक्ष डॉ. अमिता चौरसिया ने बताया कि समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शीत ऋतु में रात्रिकालीन चाय वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी पदाधिकारियों की सक्रिय सहभागिता रहेगी।

कार्यक्रम में सुनील दत्त गुप्ता, डॉ. अमिता चौरसिया, तृप्ति गुप्ता, रजनी गुप्ता, प्राची गुप्ता, गरिमा गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।