त्रिलोचन फर्नीचर की ओर से लकी ड्रा पुरस्कारों का भव्य वितरण 

सुरेरी- क्षेत्र के हनुमानगंज बाजार(अड़ियार)त्रिलोन फर्नीचर की ओर से आयोजित लकी ड्रा योजना के अंतर्गत गुरुवार 25 दिसंबर को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को संचालक राजू गुप्ता द्वारा गुलदस्ता, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
यह लकी ड्रा अक्टूबर से 24 दिसंबर तक इलेक्ट्रॉनिक एवं घरेलू सामान की खरीदारी करने वाले ग्राहकों के बीच निकाला गया था। प्रथम पुरस्कार हीरो मोटरसाइकिल रमाशंकर प्रजापति (भदोही) को थाना सुरेरी के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य सुनीता वर्मा एवं सत्यनारायण पांडे के हाथों वितरित किया गया।
द्वितीय पुरस्कार रेफ्रिजरेटर हनुमानगंज निवासी सुरेश सिंह को भारतीय वैश्य चेतना महासभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सतीश गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने प्रदान किया। तीसरा पुरस्कार त्रिवेणी अलमीरा (अरविंद साउंड निवासी) को रामपुर नगर अध्यक्ष विनोद जायसवाल के हाथों दिया गया।
चौथा पुरस्कार वाशिंग मशीन, पांचवां 32 इंच एलईडी टीवी, छठा हीरो साइकिल, सातवां स्टैंड पंखा (उषा), आठवां मिक्सर ग्राइंडर, नवां साउंड सिस्टम, और दसवां पुरस्कार स्टील टंकी दीपक प्रजापति को जौनपुर पत्रकार संघ मड़ियाहूं इकाई के महामंत्री प्रणवेश कुमार मिश्र ने वितरित किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्राहक एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से राज नारायण गिरी, अजय मिश्रा, बृजेश मिश्रा, सिंटू, प्रदीप कुमार पटेल, बबलू मिश्रा, मुकेश सिंह, धर्मराज तिवारी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।