मेदांता हॉस्पिटल व जौनपुर पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में  निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित


जौनपुर।
मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ एवं जौनपुर पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 21 दिसंबर 2025 को एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक जाफराबाद डॉ हरेंद्र सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया।
शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया गया। इस दौरान टी.बी., आर.बी.एस., ई.सी.जी., बी.एम.डी. एवं पी.एफ.टी. जैसी जांचें निःशुल्क की गईं, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिला।
स्वास्थ्य शिविर में मड़ियाहूं तहसील अध्यक्ष राधा कृष्ण शर्मा, महामंत्री प्रणवेश कुमार मिश्रा, बृजेश कुमार मिश्रा, चंदन मिश्रा, राज नारायण गिरी एवं बृजेश मिश्रा सहित अन्य पत्रकारों ने भी भाग लेकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और आयोजन की सराहना की।
इस संबंध में जौनपुर पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष शशि मोहन सिंह ?क्षेम? ने बताया कि पत्रकारों एवं आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस तरह के शिविर अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पत्रकार संघ द्वारा चिकित्सा संस्थानों के सहयोग से ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।
आयोजन को सफल बनाने में डॉ. मधुकर तिवारी (महामंत्री) सहित पत्रकार संघ के अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।