सुरेरी थाने में तैनात उपनिरीक्षक ने खरीदी नई मोटरसाइकिल, थाना परिसर में खुशी का माहौल


सुरेरी (जौनपुर)।
सुरेरी थाना पर तैनात उपनिरीक्षक लाल मोहर द्वारा नई मोटरसाइकिल खरीदे जाने पर थाना परिसर में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर थाने के अधिकारी और कर्मचारी काफी प्रसन्न नजर आए।
बताया जाता है कि जब से उपनिरीक्षक लाल मोहर की पोस्टिंग सुरेरी थाने पर हुई थी, तब उनके पास अपनी कोई मोटरसाइकिल नहीं थी। ऐसे में उन्हें अपने हल्का क्षेत्र में जाने के लिए अन्य सिपाहियों का सहारा लेना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब नई मोटरसाइकिल मिलने से उनकी फील्ड ड्यूटी और क्षेत्रीय भ्रमण में सुविधा होगी।
उपनिरीक्षक लाल मोहर द्वारा नई मोटरसाइकिल खरीदे जाने की खुशी में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा ने थाना परिसर में पुलिस स्टाफ को मिठाई वितरित कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इससे ड्यूटी के दौरान कार्य में तेजी आएगी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में भी सहूलियत मिलेगी।
इस अवसर पर दीवान मुकेश सिंह, उपनिरीक्षक नंदलाल चौबे, उपनिरीक्षक भगवान यादव, दीवान रामानंद यादव, रामा रंजन यादव सहित अन्य महिला कांस्टेबल मौजूद रहीं। सभी ने उपनिरीक्षक लाल मोहर को बधाई दी और उनके सफल व सुरक्षित सेवाकाल की कामना की।
थाना परिसर में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहा और पुलिसकर्मियों के बीच आपसी भाईचारा देखने को मिला।