देहुआ गांव में 11.78 लाख की लागत से बनी इंटरलॉकिंग सड़क व नाली का लोकार्पण।

जौनपुर केमड़ियाहूं विधानसभा के रामपुर विकास खंड क्षेत्र के देहुआ गांव में विधायक निधि से निर्मित 145 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली का शुक्रवार की शाम लोकार्पण किया गया। 11.78 लाख रुपये की लागत से बने इस विकास कार्य का लोकार्पण मड़ियाहूं विधायक डा.आर.के.पटेल की पत्नी डा. सुरभि गंगवार एवं अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल द्वारा किया गया। उद्घाटन से पूर्व अतिथियों ने गांव में स्थापित सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. सुरभि गंगवार ने कहा कि माड़ियाहूं विधानसभा के प्रत्येक गांव के समग्र विकास के लिए विधायक निधि से लगातार कार्य कराए जा रहे हैं। जिन गांवों में अभी विकास कार्य शेष हैं, वहां भी बहुत जल्द योजनाएं लागू की जायेंगी। उन्होंने कहा कि सड़क, नाली, प्रकाश व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाएं ग्रामीण जीवन को सुगम बनाती हैं और सरकार का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है। अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने कहा कि पार्टी की पहली प्राथमिकता हर गांव का विकास है। सड़कों, नालियों और अन्य जन उपयोगी कार्यों से ग्रामीणों की समस्याएं दूर होंगी। और क्षेत्र में तेजी से प्रगति होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी जनभावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है।
जिला पंचायत सदस्य डा. सुनीता वर्मा ने कहा कि विधायक डा. आर. के. पटेल के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में हाई मास्क लाइट, सोलर लाइट, सीसी रोड, इंटरलॉकिंग, पक्की सड़क सहित अनेक विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इससे माड़ियाहू विधानसभा का चौमुखी विकास हो रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव उदय प्रताप पटेल, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारी, युवा जिलाध्यक्ष योगेंद्र पटेल (कार्यक्रम संचालक), अमृतलाल पटेल (मैना), जोन अध्यक्ष रवि गुप्ता, विधानसभा सह प्रभारी संतोष जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर पटेल, प्रदेश सचिव (चिकित्सामंच) रुद्रप्रताप पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। वही क्षेत्र के अच्छे लाल पटेल, श्याम राज पटेल, राजेश पटेल, पन्ना पटेल बखार, सभाजीत यादव, डा. वीरेंद्र यादव, कौशल्या पाल, बाबूलाल, सुरेंद्र, रमेश, मुनका देवी, हिरावती देवी, निर्मला देवी, सुमित्रा, शिवम पटेल, सुरेश पटेल, सतीश पटेल, विकास सिंह मौजूद रहे।