सुरेरी थाने में प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर जलवाया गया अलाव, ठंड से मिली राहत

क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड और लगातार बढ़ते शीत प्रकोप को देखते हुए सुरेरी थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर अलाव की व्यवस्था कराई गई। अलाव जलने से थाना परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ-साथ फरियाद लेकर आने वाले आम नागरिकों को भी ठंड से काफी राहत मिली।
बताया जाता है कि इन दिनों तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं घना कोहरा और सर्द हवाओं के कारण ठंड और भी बढ़ गई है। ऐसे में रात-दिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा द्वारा थाना परिसर में अलाव जलवाने की व्यवस्था कराई गई, ताकि ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को राहत मिल सके।
थाना परिसर में जलाए गए अलाव के पास पुलिसकर्मियों के साथ फरियादी भी कुछ देर बैठकर ठंड से निजात पाते नजर आए। लोगों का कहना है कि ठंड के मौसम में इस तरह की छोटी-छोटी व्यवस्थाएं बड़ी राहत देती हैं। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे पुलिस की संवेदनशील और मानवीय छवि भी सामने आती है।
पुलिस कर्मियों का उप निरीक्षक नंदलाल चौबे, ओपन निरीक्षक भगवान यादव, उपनिरीक्षक लालमोहर राम,दीवान मुकेश सिंह, दीवान राम रंजन यादव दीवान रामानंद यादव आदि का कहना है कि अलाव की व्यवस्था होने से विशेषकर रात्रि ड्यूटी के दौरान ठंड से बचाव में काफी सहूलियत मिली है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए आगे भी आवश्यकतानुसार इस तरह की व्यवस्थाएं जारी रखी जाएंगी, ताकि किसी को असुविधा न हो।
कुल मिलाकर सुरेरी थाने में अलाव की व्यवस्था से ठंड के इस कठिन दौर में पुलिसकर्मियों और आम जनता दोनों को राहत मिली है।