दहगवां में होगा योगमयः योगाचार्य हरेन्द्र आर्य

दहगवां होगा योगमयः योगाचार्य हरेन्द्र आर्य

दहगवां होगा योगमयः योगाचार्य हरेन्द्र आर्य

सहसवान पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में योगाचार्य हरेन्द्र सिंह आर्य के द्वारा नगर पंचायत दहगवां में चलती हैं लगभग प्रतिदिन तीन योग कक्षाएं जिसमे तकरीबन 100 से अधिक योग साधक एवं साधिकाऐं करते हैं प्रतिदिन योगाभ्यास योग के द्वारा समस्त नगर वासी कर रहे हैं निरोगी काया एवं प्रातः कालीन योग की गंगा में कर रहे हैं स्नान योगाचार्य हरेन्द्र सिंह आर्य प्रतिदिन अपने गांव से हर मौसम में ब्रह्म मुहूर्त के समय

दहगवां योग कक्षा में पहुंच कर कराते हैं योगाभ्यास। योगाचार्य ने कहा की जो प्रतिदिन योग कक्षा में भाग लेंगे और अपनी आहारचर्या से लेकर के दिनचर्या तक और संयम के साथ योग को अपने जीवन में धारण करेंगे तो नहीं पड़ेंगे बीमार उन्होंने योग पर प्रकाश डालते हुए कहा की केवल अच्छी दंड बैठक लगाने से अच्छे आसान करने से कोई भी योगी नहीं

बनता जब तक योग हमारे स्वभाव में हमारे व्यवहार में हमारी वाणी में नहीं घटता तब तक हम एक अच्छे योग कहलाए जाते है योग करने के पश्चात हमारा स्वभाव, व्यवहार, बुद्धि, चित, आचरण पवित्र होने लगे तब ही हम एक अच्छे योगी कहलायेंगे आज द्वितीय योग क्लास के आयोजक सुभाष चंद्र गुप्ता जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बदायूं एवं नामित गुप्ता युवा नेता भाजपा बदायूं नें प्रतिदिन योग

करने का संकल्प लिया और कहा कि हमारे यहां योग कक्षा में योग से संबंधित जो कुछ भी योग सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी उसके लिए हम तत्पर तैयार रहेंगे श्रीमान नमित गुप्ता जी ने योग कक्षा में मंच, साउंड, माइक, आदि से लेकर के बैठने तक की सारी आवश्यकताओं की व्यवस्था की हैइस मौके पर अमित गुप्ता,दीपक वर्मा,नवल किशोर वार्ष्णेय, दिनेश राणा कौशल गुप्ता,ललित गुप्ता, संस्कार,आदि लोग उपस्थित रहे