ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में प्रभु यीशु का अवतरण दिवस ‘क्रिसमस डे’ अत्यंत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रांगण में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया,

ब्लूमिंगडेल स्कूल

बदायूँ

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में प्रभु यीशु का अवतरण दिवस ?क्रिसमस डे? अत्यंत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रांगण में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत अनेक रंगारंग कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण छात्रों द्वारा किया गया। विद्यार्थियों ने प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित लघुनाटिका, प्रार्थना, कविता एवं गीत आदि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम इतने मनमोहक रहे कि कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान रहा। इतना ही नहीं स्कूल की शाखा ?ब्लूम्स? में भी अनेक प्रकार की कक्ष क्रिया-कलाप सम्मिलित रहे जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने सुन्दर-सुन्दर क्रिसमस बेल, क्रिसमस स्टार्स, फलों से सेण्टाक्लॉज एवं कार्डस आदि बनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों का यह सराहनीय प्रयास अत्यंत ही प्रशंसनीय रहा। इन सभी क्रियाकलापों के दौरान उनका उत्साह देखते ही बन रहा था। इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने प्रभु ईसा मसीह के जीवन के अनेक पहलुओं से विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए सभी को ?क्रिसमस डे? की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस सुअवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए क्रिसमस डे मनाने के कारण, उनके जीवन के संघर्ष व त्याग आदि की जानकारी देते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने को प्रेरित किया।

इस अवसर पर निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान व श्वेता मेंहदीरत्ता, उपप्रधानाचार्य परशुराम मिश्रा, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली, कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार ने उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।