रिश्तेदारी में घर जा रही युवती को सरेराह जबरन रोककर की छेड़छाड़ गाली गलौज कपड़े फाड़े, विरोध करने पर आरोपी जान से मार देने की धमकी देकर भागे

रिश्तेदारी में घर जा रही युवती को सरेराह जबरन रोककर की छेड़छाड़ गाली गलौज कपड़े फाड़े, विरोध करने पर आरोपी जान से मार देने की धमकी देकर भागे


सहसवान (बदायूं) सहसवान नगर के एक मोहल्ला निवासनी पीड़िता ने थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपनी रिश्तेदारी में नगर के एक मोहल्ले में जा रही थी।जैसे ही वह एक चिकित्सक के आवास के निकट पहुंची की तभी नगर के मोहल्ला काजी निवासी असद अहमद पुत्र लईक अहमद, डॉ जमाल उर्फ शारु पुत्र डॉ तौफीक अहमद एक अज्ञात ने उसे जबरन रोक लिया तथा रोककर छेड़छाड़ करने लगे जब उसने विरोध किया तो उसके साथ गाली गलौज की एवं उसके शरीर के कपड़े फाड़ दिए उसके शोर मचाए जाने पर पहुंचे लोगों के द्धारा जब उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया तो वह जान से मार देने की देकर भाग गए
पीड़िता ने प्रार्थना पत्र में बताया की घटना 11 दिसंबर वर्ष 2025 शाम 4:00 बजे के लगभग की है।जिसमें प्रार्थिनी शर्म के मारे रिपोर्ट दर्ज करने थाना कोतवाली सहसवान नहीं गई परंतु उपरोक्त आरोपियों द्धारा धमकी दिए जाने के कारण प्रार्थनी को आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत करवाना आवश्यक हो गया इसलिए प्रार्थनी उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करना चाहती है।
पुलिस ने पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर अपराध संख्या524धारा74,76,115/2,352,351/3,126/2,3/5 में मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान भेजा है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी