बदायूं में भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन की अब तक की सबसे बड़ी जीत प्रशासन ने मानी सभी मांगे

बदायूं में भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन की अब तक की सबसे बड़ी जीत प्रशासन ने मानी सभी मांगे सोमवार से होगी बाजरा की खरीद सोमवार से ही 10:00 बजे से 5:00 तक जनपद के सभी खुलेंगे सचिवालय सहायक सचिव रहेगा मौजूद

आपको बता दे कि 9 दिसंबर को बदायूं जनपद मे सरकारी क्रय केंद्रों पर बाजरा का लक्ष्य पूरा हो गया था तथा बदायूं जनपद के सभी क्रय केंद्रों पर बाजरा की खरीद बंद हो गई थी जिसको लेकर जिला अध्यक्ष जिला मैं 18 दिसंबर को मालवीय आवास गृह पर आकस्मिक पंचायत का आयोजन किया जिसमें ज्ञापन लेने सिटी मजिस्ट्रेट तथा डिप्टी आर एम ओ पंचायत में आए औरजिला अध्यक्ष से साफ मना कर दिया गया की बाजरा खरीद का लक्ष्य पूरा हो चुका है हम कुछ नहीं कर सकते अधिकारियों द्वारा ऐसे दो टूक जवाब सुनकर जिला अध्यक्ष स्वयं ही मालवीय आवास गृह पर 18 दिसंबर से बाजरा खरीद एवं ग्राम सभा में बने सचिवालय पर सचिव एवं लेखपाल का एक दिन उपस्थित होना तथा ऑनलाइन जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की मांग को लेकर मालवीय आवास गृह पर खुले आसमान के नीचे दिन रात के धरने पर बैठ गए धरना के बाद प्रशासन के साथ तीन दौर की वार्ता चली किंतु जिला अध्यक्ष द्वारा उस वार्ता को ठुकरा दिया गया और अपने सभी पदाधिकारी से कह दिया कि आप सभी अपना अपना काम करें धरना स्थल पर मैं स्वयं ही रहूंगा जब तक मांग पूरी नहीं होगी धरना स्थल पर 24 घंटे जिला अध्यक्ष के साथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र सिंह पटेल भा कि यू नेता सर्वेश सिंह पटेल मंडल सचिव विनोद सक्सेना जिला महासचिव नरेंद्र सक्सेना जिला सचिव नूरुद्दीन मीडिया प्रभारी शहादत अली नगर अध्यक्ष बदायूं हारून घोषब्लॉक अध्यक्ष सहसवान महिपाल सिंह यादव युवा ब्लॉक अध्यक्ष सहसवान दिनेश यादव युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव तहसील अध्यक्ष सहसवान नत्थू सिंह ब्लॉक अध्यक्ष वजीरगंज राजेश्वर सिंह यादव ब्लॉक सचिब वजीरगंज राजेश यादव जिला प्रभारी झाझन सिंह दिन रात धरना में शामिल रहे प्रशासन की हट धर्मी को देखते हुए 22 दिसंबर को 26 दिसंबर की पंचायत होने तथा आर पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया गया तथा पूरे जनपद में प्रचार प्रसार शुरू कर दिया 26 दिसंबर को अत्यधिक कोहरा एवं मौसम खराब होते हुए भी हरी टोपी धारी मालवीय आवासपर ग्रामीण अपने-अपनी वाहनों से आना शुरू हो गए सुबह से ही भंडारा शुरू कर दिया गया जिसको देखकर प्रशासन के हाथ पैर फूल गए यूनियन द्वारा 2:00 बजे डिप्टी आर एम ओ के घेराव कर दिया जिला पंचायत राज अधिकारी भारी फोर्स के साथ सिटी मजिस्ट्रेट धरना स्थल पर आ गए किंतु बाजरा खरीद को छोड़कर सभी मांगे मान ली बाजरा खरीद को लेकर जिला अध्यक्ष ने पंचायत की समाप्त की घोषणा कर दी तथा बाजरा खरीद ना होने पर निश्चित कालीन धरना का फिर ऐलान कर दिया किसानों एवं पदाधिकारी से कह दिया अग्रिम तारीख का इंतजार करना लड़ाई आर पार की होगी बात बिगड़ती हुई देख सिटी मजिस्ट्रेट महोदय ने शाम को ही मोबाइल पर मैसेज भेज दिया सोमवार से शुरू होगी खरीद थाना अध्यक्ष बदायूं सिविल लाइन को धरना स्थल पर भेज कर धरना समाप्त कराया भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन बदायूं की ओर से सभी पत्रकार बंधुओ तथा जनपद के सभी पदाधिकारी किसान साथियों को बहुत-बहुत आभार बंदन अभिनंदन

महेंद्र सिंह टिकैत अमर रहे

चौधरी नरेश टिकैत जिंदाबाद

चौधरी राकेश टिकैत जिंदाबाद

ठाकुर राजवीर सिंह जादौन जिंदाबाद

प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा जिंदाबाद

पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना जिंदाबाद

प्रदेश महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश बिजेंद्र सिंह यादव जिंदाबाद

जय जवान जय किसान

जय टिकैतजय टिकैत परिवार