चौथे दिन भी मालवीय आवास गृह पर किसानों की समस्याओं को लेकर धरना जारी रहा जिला अध्यक्ष ने कहा कि पहले तो सरकार की ही नीति किसानों के प्रति खराब है

बदायूं चौथे दिन भी मालवीय आवास गृह पर किसानों की समस्याओं को लेकर धरना जारी रहा जिला अध्यक्ष ने कहा कि पहले तो सरकार की ही नीति किसानों के प्रति खराब है उसमें भी सरकार कुछ सुविधा दे भी रही है तो उसको प्रशासन द्वारा किसानों को वह सुविधा मिल नहीं पा रही पूरा वर्ष व्यतीत हो चुका किसानो को खाद की लाइन में लगे हुए किंतु प्रशासन की व्यवस्था खाद बंटवाने में जस की तस है किसानों का यदि शुगर मिल द्वारा गत वर्ष का भी भुगतान नहीं किया गया है महंगाई प्रतिवर्ष बढ़ रही है फसलों की कीमतें घट रही है इस वर्ष बाजारा की कीमत में ₹800 कुंटल का अंतर था इस वजह से सरकारी क्रय केदो पर किसानों का बाजारा न पड़कर बिजोलिया द्वारा बाजारा की खरीद की गई सरकारी क्रय केंद्र खोलने में भी बदायूं प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही रही सभी केंद्र बदायूं और दातागंज तहसील को ही दे दिए बिसौली और सहसवान में एक-एक सरकारी क्रय केंद्र तथा बिल्सी को एक भी क्रय केंद्र नहीं दिया गया जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन का धरना अनिश्चितकालीन जारी है सभी किसानों से अपील है कि जिस दिन पंचायत बदायूं में हो उस दिन ज्यादा से ज्यादा किसान पंचायत में शामिल हों बहुत ही खेद का विषय है कि किसानों को खाद के लिए आधार लगाना पड़ रहा है लाइन लगानी पड़ रही है किंतु शराब की कोई भी कमी नहीं है शराब के लिए ना आधार चाहिए ना लाइन मैं खडॉ होना पड़े किसान भाइयों याद रखना तुम्हारी खेती को कमजोर करना सरकार की नीति है खाद बीज ब्लैक में फसल अगर उग आए तो घुमंतू पशु एवं बंदरों से बचाव करो फिर खाद को मेहनत करो जब फसल का समय आए तो बिजली को धरना प्रदर्शन करो और जब बेचने का नंबर आए तब धरना प्रदर्शन करो आखिर कब तक चलेगा यह एक न एक दिन आपको संगठित होना पड़ेगा तभी आपकी फसल और नस्ल सुरक्षित रह सकती है धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष रामा शंकर शंख धार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र सिंह पटेल मंडल सचिव विनोद सक्सेना जिला महासचिव नरेंद्र सक्सेना युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव सहसवान ब्लाक अध्यक्ष महिपाल सिंह यादव तहसील प्रभारी सहसवान हरचरण लाल वर्मा आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे

जय जवान जय किसान

जय टिकैतजय टिकैत परिवार