ऑपरेशन जागृति फेस-5 के तहत डी.एस.बी इंटरनेशनल स्कूल में ओयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

फिरोजाबाद। डी.एस.बी इंटरनेशनल स्कूल, नगला सिकंदर में ऑपरेशन जागृति फेस-5 के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रजावली थाना क्षेत्र की महिला सचल दल एवं पुलिस अधिकारियों ने 18 वर्ष से कम आयु के सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित स्पर्श (सेफ टच) और असुरक्षित स्पर्श (अनसेफ टच) के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को असहज या अनुचित स्थिति में स्पष्ट रूप से ?ना? कहना सिखाया तथा ऐसी परिस्थितियों में स्वयं को सुरक्षित रखने के व्यावहारिक उपाय बताए। साथ ही यौन आकर्षण से जुड़ी जिज्ञासाओं और शंकाओं पर विद्यार्थियों को अपने माता-पिता, शिक्षकों या किसी अन्य विश्वसनीय बड़े से खुलकर बातचीत करने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार की असहज घटना होने पर घबराने के बजाय तुरंत सहायता लेना आवश्यक है और अपनी सुरक्षा को सर्वोपरि रखना चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक नीरज अग्रवाल, प्राचार्या बेला सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें आत्मविश्वासी और सुरक्षित बनाते हैं।