भानपुर में समाजसेवी ने जरूरतमंद वृद्ध को दी बैसाखी

सुरेरी। सुरेरी थाना क्षेत्र के भानपुर गांव में गुरुवार की रात समाजसेवी विकास सिंह ने दयालु पहल करते हुए चलने-फिरने में असमर्थ एक वृद्ध को बैसाखी उपलब्ध कराई। बैसाखी मिलने के बाद डंगर गौड़ की आंखों में खुशी झलक उठी।
ग्रामीणों ने विकास सिंह के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि समाज में ऐसे सहयोगात्मक कार्यों से जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत मिलती है। मौके पर कई ग्रामीण उपस्थित रहे। वहीं समाजसेवी विकास सिंह ने बताया समाज के लोगों की सहायता करना मेरा धेय है