प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से कराया जा रहा श्रम, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

फिरोजाबाद। थाना रजावली क्षेत्र के ग्राम नगला सिकंदर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से पढ़ाई के बजाय श्रम कराए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका की निगरानी में बच्चों से सफाई, पानी की टंकी की धुलाई और अन्य मेहनत-मजदूरी वाले कार्य कराए जा रहे हैं। साथ ही मिड डे मील की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए हैं।

ग्रामीणों के अनुसार छोटी उम्र के बच्चों को आदेश देकर परिसर की साफ-सफाई, बर्तन धोने और अन्य कार्यों में लगाया जाता है, जिससे उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने इसे बाल अधिकारों का उल्लंघन बताया है।

मामले की शिकायत को लेकर गांववासियों ने एबीएसए सहित संबंधित अधिकारियों को एक लिखित प्रार्थना-पत्र देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पढ़ाई के समय बच्चों को काम पर लगाना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

स्थानीय अभिभावकों ने भी चिंता जताते हुए कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास का स्थान है, न कि उनसे मजदूरी कराए जाने का केंद्र। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते उचित जांच कर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वे उच्च अधिकारियों से लेकर जनआंदोलन तक का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।