पीडब्ल्यूडी की तीन सप्ताह पुरानी सड़क टूटी, ग्रामीणों का हंगामा

फिरोजाबाद।थाना रजावली क्षेत्र के गांव मोहम्मदी में करीब तीन सप्ताह पहले बनी नई बायपास सड़क जगह-जगह टूटने लगी है। डामर उखड़ने से नाराज़ ग्रामीण मंगलवार को सड़क पर जुट गए और पीडब्ल्यूडी के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ, जिसकी शिकायत पहले भी की गई थी लेकिन नजरअंदाज़ कर दिया गया।

सड़क टूटने से बच्चों व मरीजों को परेशानी हो रही है और कई लोग फिसलकर घायल भी हो चुके हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है। आंदोलन में प्रेमवीर सिंह तोमर, पंछी, संतोष शर्मा, पुरन सिंह सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।