अंबेडकर की पुण्यतिथि पर गणवेश में सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र सम्मानित

रामपुर। प्राथमिक विद्यालय जयसिंहपुर में शनिवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की परिनिर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान नवंबर माह में गणवेश में सर्वाधिक दिनों तक विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

प्रधानाध्यापक जय प्रकाश सिंह ने बच्चों को पुरस्कार वितरित कर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ?डॉ. अंबेडकर ने शिक्षा को सबके लिए आवश्यक बताया है। नियमित रूप से विद्यालय आना और अनुशासन में रहना ही सफलता की पहली सीढ़ी है। ऐसे विद्यार्थियों को सम्मानित कर हम बाकी बच्चों को भी प्रेरणा देना चाहते हैं।?

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को डॉ. अंबेडकर के जीवन, संघर्ष और शिक्षा के प्रति उनके योगदान की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए मौन रखा और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

विद्यालय परिवार ने उम्मीद जताई कि बच्चे आगे भी नियमित उपस्थिति रखते हुए अंबेडकर के आदर्शों को जीवन में उतारेंगे।