विभिन्न सरकारी कार्यालयों में मनाया गया संविधान दिवस

श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय सहित सभी उपखण्ड क्षेत्रों के सरकारी कार्यालयों एंव न्यायालय परिसरों में आज संविधान दिवस के 76 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये।

इसी तरह श्रीकरणपुर न्यायालय परिसर में आयोजित हुये कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीजे श्याम कुमार व्यास एंव एसीजेएम मुकुल गहलोत ने की।

इस अवसर पर न्यायालय कर्मचारियों के साथ मिलकर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्र एवं संविधान के प्रति सदैव ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ रहते हुए उसकी पूर्ण पालना करने की शपथ ली। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत के हर नागरिक की संविधान में आस्था है और भारतीय संविधान हर एक नागरिक को स्वतंत्रता एंव निर्भीक होकर जीवन जीने का अधिकार देता है।