साइबर क्राइम गैंग का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, जवाहरनगर पुलिस को 21 लाख नकद, 21.5 किलो चांदी, बड़ी मात्रा में मिले बैंकिंग दस्तावेज

श्रीगंगानगर में जवाहरनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित साइबर क्राइम गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 21 लाख रुपए नकद, 21 किलो 514 ग्राम चांदी, बड़ी संख्या में बैंक पासबुक, चेकबुक, एटीएम व सक्रिय सिम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। साथ ही इस्तेमाल की जा रही दो कारें भी पुलिस ने कब्जे में ली हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अबोहर रोड पर दो सफेद गाड़ियां संदिग्ध अवस्था में खड़ी हैं, जिनमें तीन युवक संदिग्ध सामग्री के साथ मौजूद हैं। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक IPS विशाल जांगिड़ के सुपरविजन में पुरानी आबादी थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह व टीम ने मौके पर दबिश दी।

पुलिस को देखकर आरोपी घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे। पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनकी तलाशी ली गई जिसमें पुलिस को ₹21,00,000 नकद,21 किलो 514 ग्राम चांदी, 90 चेकबुक, 64 बैंक पासबुक,

44 एटीएम/डेबिट कार्ड, कई सक्रिय सिम कार्ड (लूज सिम), कई लोगों के आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन आधार कार्ड, फर्जी कंपनियों के जीएसटी नंबर, मोहरें, रबर स्टैंप, बिल बुक, रजिस्ट्रेशन बुक, एचपी कंपनी का लैपटॉप व 2 कारें बरामद हुई।

साइबर फ्रॉड और हवाला से जुड़ा नेटवर्क....

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी चंद्र कुमार ने कबूल किया कि वह हवाला, ऑनलाइन गेमिंग और फर्जी खातों के जरिए आर्थिक लेनदेन का प्रबंधन करता था।

अन्य दो आरोपी संदीप चौहान और दीपक गरीबों को सहयोग के नाम पर उनसे बैंक खाते खुलवाते थे जिनकी चेकबुक, पासबुक, एटीएम आदि अपने पास रखते थे फिर आरोपियों द्वारा इन खातों का दुरुपयोग किया जाता था।

फर्जी फर्मों के दस्तावेज, मोहरों और बिल बुक का उपयोग कर बैंकिंग लेनदेन दिखाकर खाते अनफ्रीज करवाना भी इनके नेटवर्क का हिस्सा था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद सामग्री से स्पष्ट है कि आरोपी संगठित साइबर धोखाधड़ी, हवाला लेनदेन, फर्जी बैंकिंग दस्तावेजों के उपयोग और अवैध आर्थिक गतिविधियों में लंबे समय से सक्रिय थे।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।