नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष रूबी कुन्नर का जगह जगह हो रहा भव्य स्वागत

श्रीगंगानगर जिले में कांग्रेस के नव-नियुक्त जिला अध्यक्ष रुपिंदर सिंह रूबी कुन्नर का आज जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जयपुर में पीसीसी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद वे NH-62 मार्ग होते हुए श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया।

रुपिंदर सिंह रूबी कुन्नर जो वर्तमान में श्रीकरणपुर से विधायक है उनके के स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर, स्टेट OBC प्रकोष्ठ कोऑर्डिनेटर हरिकृष्ण झटवाल, जिला प्रमुख दुलाराम इंदलिया, प्रधान प्रतिनिधि हनुमान पुनिया सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसके बाद श्रीगंगानगर शहर में भी कुन्नर के सम्मान में विशेष स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।