एसपी के निर्देश पर राजियासर पुलिस का बड़ा एक्शन, भारी मात्रा में अफीम सहित तस्कर को दबोचा

श्रीगंगानगर एसपी डॉ. अमृता दुहन के निर्देश पर राजियासर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये 8 किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर की पहचान कलविंदर सिंह के रूप में हुई है पड़ोसी राज्य जो पंजाब का निवासी है। पुलिस ने तस्कर की क्रेटा गाड़ी भी जब्त की है जिसमें अफीम छुपाकर जोधपुर से पंजाब ले जाई जा रही थी।

गिरफ्तार तस्कर की जानकारी:....

नाम:- कलविंदर सिंह

पता:- पंजाब

बरामद सामग्री:- 8 किलो अफीम

गाड़ी:- क्रेटा

कार्रवाई की जानकारी:.....

स्थल:- भारतमाला सड़क पर ऐटा की रोही

कार्रवाई करने वाली टीम:- राजियासर पुलिस

थानाधिकारी:- कलावती चौधरी

कांस्टेबलों की भूमिका:- आत्माराम कुलड़िया, धर्मपाल, चरणसिंह, प्रमोद, हरिराम मीणा

पुलिस ने इस कार्रवाई में तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।