तस्कर जीजा साला मादक पदार्थ सहित चढ़े पुलिस के हत्थे, 2 किलो 336 ग्राम अफीम बरामद

श्रीगंगानगर में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व रायसिंहनगर पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई अंजाम देते हुए 2 किलो 336 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर आपस में जीजा-साला हैं और श्रीकरणपुर के रहने वाले हैं। आरोपियों के नाम मोहनलाल और जगतार सिंह हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से गहन पूछताछ शुरू कर दी है।

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी:-

मोहनलाल:- जगतार सिंह का जीजा

- जगतार सिंह: मोहनलाल का साला

- बरामद सामग्री:-2 किलो 336 ग्राम अफीम

कार्रवाई की विशेषताएं:-

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स: श्रीगंगानगर चौकी की टीम व रायसिंहनगर पुलिस ने कार्रवाई की

भानु प्रताप और सुखदीप: कार्रवाई में विशेष भूमिका निभाई

-कार्रवाई का स्थान: रायसिंहनगर से अनूपगढ़ मार्ग

पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच कर रही है।