सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा के साथ एनटीपीसी ऊँचाहार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू

रायबरेली।एनटीपीसी ऊँचाहार में सतर्कता जागरूकता अभियान वैसे तो पिछले तीन महीने से चल रहा है लेकिन भारत सरकार के दिशा निर्देश पर जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जो कि दो नवम्बर तक चलेगा।पहले दिन परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव ने कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई जिसके द्वारा संकल्प लिया गया कि जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमो का पालन किया जाएगा।न रिश्वत लेंगे,न देंगे,साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शी कार्यप्रणाली के तहत कार्य करेंगे।सप्ताह के दौरान सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी,विषय पर निबंध,स्लोगन तथा ऑन लाइन शार्ट वीडियो क्लिप एवं क्विज प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें कर्मचारी तथा उनके परिवारजन भाग लेकर सतर्कता अभियान को गति देंगे।सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा के दौरान महाप्रबंधक आशुतोष बिस्वास,दिलीप कुमार साहू,एस यू हरिदास, मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा।अन्य विभागाध्यक्ष,यूनियन एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।कार्यक्रम का संयोजन अपर महाप्रबंधक सतर्कता अभिजीत सरकार ने किया।