कार्तिक पूर्णिमा की तैयारी को लेकर तहसील सभागार में बैठक सम्पन्न

डलमऊ,रायबरेली।आगामी ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेला की तैयारियों को लेकर तहसील सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से की।बैठक के दौरान अधिकारियों ने विभिन्न विभागों को मेला व्यवस्था से जुड़ी जिम्मेदारियाँ सौंपीं और स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाएं।लोक निर्माण विभाग और जल निगम के अधिकारियों को एडीएम ने फटकार लगाते हुए कहा कि क्षेत्र की खराब सड़कों की मरम्मत व पैचिंग कार्य तुरंत पूरा किया जाए।स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि मेला क्षेत्र में दवाओं का छिड़काव नियमित रूप से हो,साथ ही महत्वपूर्ण घाटों पर एंबुलेंस और अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा गया कि क्षेत्र में खराब पड़े सभी बिजली पोल और लाइटें तत्काल ठीक की जाएं।तराई घाट समेत प्रमुख स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। एडीएम ने पेयजल व्यवस्था पर भी नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए।घाटों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा गया कि जालियां मज़बूती से लगाई जाएं, और अधिशासी अधिकारी को घाटों का सौंदर्यीकरण, नाविकों और गोताखोरों की तैनाती जल्द सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।वन विभाग को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जलाने योग्य लकड़ी की व्यवस्था करने के निर्देश मिले।कंट्रोल रूम को पूरी तरह दुरुस्त रखने और सफाई कर्मचारियों की निरंतर तैनाती का भी आदेश दिया गया।एडीएम ने कहा कि मेला क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली के प्रवेश पर रोक रहेगी।श्रद्धालुओं की सुरक्षा, साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा।उन्होंने यह भी कहा कि मेला स्थल पर अश्लीलता से जुड़े किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी।अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने कहा सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाएं।हम और एएसपी स्वयं मेला व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।इस मौके पर एसडीएम सत्येंद्र सिंह,क्षेत्राधिकार गिरजा शंकर त्रिपाठी,एसडीएम अभिषेक वर्मा,डीपीआरओ सौम्यशील सिंह,तहसीलदार मंजरी सिंह,कोतवाल श्याम कुमार पाल,सीएचसी प्रभारी नवीन कुमार,नगर पंचायत डलमऊ अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़, अंकिल दीक्षित भाजपा नेता,विनोद निषाद,आनंद निषाद,लिपिक सोहराब अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।