समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की

ऊंचाहार,रायबरेली।समाधान दिवस में पीड़ित राकेश कुमार निर्मल पुत्र कुंवर चंद्र निर्मल निवासी ग्राम धमौली ने शिकायती पत्र देकर बताया कि ग्राम सभा की गाटा संख्या 520 पट्टे कीभूमि आवंटित की गई।जिस पर पीड़ित काबिज है किंतु गांव के ही विपक्षी ज्वाला मिश्रा,गौरव,विकास पीड़ित की जमीन पर पीड़ित द्वारा लगा रीढ़ि का पेड़ काट कर फेंक दिया और जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की।जबकि पीड़ित अपनी जमीन में चहारदीवारी बनाने की तैयारी में था।पीड़ित ने बताया कि विपक्षी से पैमाईश कराने की बात की गई तो धमकी और मारपीट पर आमादा हो गए।पीड़ित ने समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर उक्त भूमि की पैमाईश कराकर सुरक्षित किए जाने की मांग की है।