एनटीपीसी ऊँचाहार में छठ पूजा की धूम

रायबरेली।एनटीपीसी ऊँचाहार में नहाय खाय से शुरू छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देकर धूमधाम से सम्पन्न हुई। परियोजना परिसर स्थित जागृति क्लब में भव्य रूप से पूजा स्थल सजाया गया जहां व्रती महिलाओं ने पूजा अर्चना की तथा डूबते एवं उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत पूर्ण किया।प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव तथा अन्य महिला सदस्यों ने व्रती महिलाओं के साथ शामिल होकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा सभी कल्याण की कामना की।परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए छट पर्व की बधाई दी।इस अवसर पर परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों की भागीदारी ने छठ पर्व को सफल बनाया।