नगर में टप्पेबाजी व चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 07 सदस्य गिरफ्तार

रायबरेली।सरोजनी सिंह पत्नी गजेन्द्र सिंह निवासिनी नयापुरवा नियर फायर स्टेशन थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली द्वारा थाना पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 17अक्टूबर को अस्पताल चौराहे की तरफ से ई-रिक्शा से घर का सामान लेने के लिए बाजार जा रही थी तभी रास्ते मे सुपर मार्केट पुलिस चौकी के पास अज्ञात महिलाओ ने रिक्शा रुकवाया और बैठकर सब्जी मण्डी के लिए जाने लगी तथा रास्ते में अग्रवाल टायर के पास उतर गयी रिक्शा के थोड़ा आगे जाने पर जब मैने गले पर हाथ लगाया तो गले की सोने की चैन गायब थी।दूसरी घटना संतोष सिंह पत्नी जय प्रकाश सिंह निवासिनी कन्दरांवा थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली ने थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 18 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन से सीविल लाइन आ रही थी कुछ अज्ञात महिला डिग्री कालेज से ई रिक्शा पे बैठी व सीविल लाइन पर उतर गयी। जब अपना बैग चेक किया तो उसमें से 01 सोने की चैन व सोने की चैन वाला मंगलसूत्र गायब मिला।दोनों घटनाओं में थाना कोतवाली नगर में बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत कर टीमें गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व घटना के खुलासे हेतु प्रयास किये जा
रहे थे।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा व क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार नौहवार के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध
कार्यवाही के अंतर्गत शनिवार 25 अक्टूबर को थाना कोतवाली नगर व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी संसाधनों का उपयोग करके मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत प्रकाश में 07 अभियुक्तगण शालू पुत्री राम सिंह, बबिता पुत्री
राम सिंह, अंजू पत्नी ओमवीर, कृष्णा पत्नी नरेश, सोनतारा पत्नी रमेश, नवीन सिंह पुत्र राम सिंह, राम सिंह पुत्र स्व0 मुंशी सिंह को चोरी के सामान व घटना में प्रयुक्त 01 अर्टिगा कार के साथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।माल बरामदगी के आधार पर दोनों मुकदमें में बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी तथा अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।