फखरपुर की खस्ताहाल सड़कें दे रहीं मौत को दावत कुंभकर्णी नींद में सो रहा प्रशासन राहगीर परेशान।

बहराइच जनपद के फखरपुर क्षेत्र में सड़कें अपनी बदहाली की दास्तान खुद बयां कर रही हैं। कोदही?कनेरा मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे सड़क अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। पांच वर्षों से इस सड़क की मरम्मत न होने से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बरसात के मौसम में हालात और भी बिगड़ गए हैं। वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है, वहीं राहगीरों के गिरकर घायल होने की घटनाएं आम हो चुकी हैं।क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांवों के लोग इस मार्ग से जुड़े हैं। सड़कों की जर्जर हालत ने न केवल आवागमन को प्रभावित किया है बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर भी गहरा असर डाला है। सड़क की दुर्दशा के कारण व्यापार ठप हो गया है, दुकानदारों की आमदनी घट गई है और मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में भी दिक्कतें हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और लोक निर्माण विभाग के अफसरों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे ग्रामीणों में विभागीय लापरवाही को लेकर आक्रोश चरम पर है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क निर्माण नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।