विशेश्वरगंज पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी को दबोचा भेजा जेल। 

विशेश्वरगंज (बहराइच)। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विशेश्वरगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने पॉक्सो एक्ट के एक गंभीर मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अरुण गौतम और कांस्टेबल बिंद्रेश कुमार की सक्रिय भूमिका रही। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत अमराई के मजरा कोठार निवासी पिंटू यादव पुत्र राम अक्षयवर यादव को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि पुलिस गंभीर अपराधों पर लगातार कड़ी निगरानी रख रही है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है।

#बहराइच_पुलिस #विशेश्वरगंज_थाना #POCSOAct #CrimeNews #UttarPradeshPolice #BreakingNews #बहराइच_ब्रेकिंग #PoliceAction