मिशन शक्ति 5.0 के तहत ग्राम सभा बड़ागांव झलवा में बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित महिलाओं को किया गया जागरूक। 

विशेश्वरगंज (बहराइच)
मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मंगलवार को ग्राम सभा बड़ागांव झलवा में बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक करना रहा। थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे के निर्देशन में उपनिरीक्षक उदय प्रताप की अगुवाई में गठित मिशन शक्ति टीम ने कार्यक्रम का संचालन किया। टीम ने उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए आवश्यक सुझाव दिए।कार्यक्रम में महिला सुरक्षा एवं सहायता से संबंधित हेल्पलाइन नंबरों1090 वीमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 112 आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 108 एम्बुलेंस सेवा और 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन?की जानकारी दी गई।साथ ही, महिलाओं को शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, मातृ वंदना योजना, वृद्धा पेंशन योजना, उज्ज्वला योजना, पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभों से अवगत कराया गया।कार्यक्रम में आत्मरक्षा और आत्मविश्वास बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। मिशन शक्ति टीम में उपनिरीक्षक उदय प्रताप, आरक्षी योगेंद्र पाल, जितेंद्र प्रजापति, तथा महिला आरक्षी स्नेहा द्विवेदी और सीमा अग्रहरि शामिल रहीं।