ज्ञानोदय इण्टर कालेज, बेलवनिया बना ओवरआल चैम्पियन

कुशीनगर स्थानीय छितौनी इण्टर कॉलेज, छितौनी में चल रही माध्यमिक शिक्षा विभाग की 11वीं तहसील स्तरीय तहसील स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में ज्ञानोदय इण्टर कालेज, बेलवनिया कुल 52 प्रतिस्पर्धा में 19 स्वर्ण, 11 रजत तथा 9 कान्स पदक प्राप्त कर ओवरआल चैम्पियन बना, 11 स्वर्ण, 18 रजत तथा 12 कान्स पदक प्राप्त कर छितौनी इण्टर कालेज, छितौनी द्वितीय स्थान तथा 7 स्वर्ण, 7 रजत तथा 6 कान्स पदक प्राप्त कर श्री गांधी इण्टर कालेज, खड्डा तृतीय स्थान पर रहें। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग की 11वीं तहसील स्तरीय तहसील स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का प्रारम्भ शुक्रवार को हुआ था, प्रतियोगिता के द्धितीय दिवस ऊची कूद, भाला फेंक तथा लम्बी दूरी की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के अंतर्गत 1500 मीटर सीनियर बालक वर्ग में आलोक श्री गांधी इण्टर कालेज प्रथम, आयुब श्री गांधी इण्टर कालेज, द्वितीय तथा अमरजीत छितौनी इण्टर कालेज, छितौनी तृतीय स्थान पर रहें। 1500 मीटर जूनियर बालक वर्ग में मुकेश गिरी छितौनी इण्टर कालेज, छितौनी प्रथम, अभिषेक छितौनी इण्टर कालेज, छितौनी, द्वितीय तथा विवेक किलानी देवी स्मारक इ0 कालेज तृतीय स्थान पर रहें। 1500 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में अर्चना यादव डाॅ0 राम मनोहर लोहिया इ0 कालेज प्रथम, रिया चैहान ज्ञानोदय इ0 कालेज,द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, जबकि 1500 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में खुशी यादव प्रथम तथा रानी राय द्वितीय स्थान पर रहें। सभी प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य प्रदीप उपाध्याय ने पुरस्कृत किया। अतिथियों ने भी अपने सम्बोधन में बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य आकाश कुमार सिंह ने आभार ज्ञापन किया तथा अवगत कराया कि सभी प्रतिस्पर्घा के प्रथम दो प्रतिभागी आगामी 23 अक्टूबर से कुशीनगर में आयोजित होने वाली जनपदीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। क्रीड़ा शिक्षक सुजीत सिंह, सुनील यादव, अजय जायसवाल, व्यास यादव, अभय प्रताप यादव, निर्णायक की भूमिका में रहे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य फा0 बैजू, सुशील कुमार, अखिलेश्वर सिंह, मुकेश पाठक, प्रभारी क्रीड़ा अध्यापक आदर्श कुमार तिवारी, शिक्षक शिवेंद्र प्रकाश, विजय कुशवाहा, गुलाब गुप्ता, महेश साहनी, विवेकानंद यादव, संजीव सिंह, दिनेश यादव, नीतीश गुप्ता, बिदुर जायसवाल, पूजा यादव, निधि गुप्ता, रिपिका, रीना देवी, रोशनी शर्मा, गुलाब गुप्ता, प्रमोद सिंह, जितेंद्र यादव, रोहित चैधरी, सहित तमाम विभिन्न विद्यालयों के तमाम छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।